उग्रवादियों की सूचना पर रात में कार का पीछा करने लगी पुलिस, छानबीन में निकले बकरी चोर

0
43

एक कार में उग्रवादियों की सूचना पर झारखंड के रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में पिपरवार पुलिस और खलारी डीएसपी ने पीछा किया। बमने डिहवाटोली मोड़ पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमे सवार लोग मौके से फरार हो गए।

छानबीन में निकले बकरी चोर

हालांकि पुलिस की छानबीन में सभी बकरी चोर बताए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि पिपरवार पुलिस को ब्लू रंग की फोर्ड कार (जेएच0एए 4786) में उग्रवादियों के घूमने की सूचना मिली। पिपरवार पुलिस कार का पीछा करते हुए रांची जिले में घुसी, जहां मदद के लिए खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी को सूचना दी गई।

डीएसपी भी कर रहे थे पीछा

डीएसपी भी सदल बल कार का पीछा करने लगे, बुढ़मू थाना क्षेत्र के बामने डिहवाटोली मोड़ के पास कार पलट गई। वहीं कार में सवार लोग जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस द्वारा छानबीन में पता चला कार में सवार लोग उग्रवादी नहीं बल्कि बकरी चोर थे जो काफी दिनों से क्षेत्र में सक्रिय हैं। पुलिस कार मालिक का पता लगाने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here