उत्तराखंड एसडीआरएफ के आईजी बने अरुण मोहन जोशी-रिद्धिम बनीं आईजी कुमाऊं, IPS और पीसीएस में फेरबदल

0
392

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। सोमवार देर रात पांच आईपीएस और पांच पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। रिद्धिम अग्रवाल से विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें आईजी कुमाऊं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, आईजी कुमाऊं रहे योगेंद्र सिंह रावत अब मुख्यालय में कार्मिक का प्रभार संभालेंगे।

सचिव गृह शैलेश बगौली की ओर से देर रात किए गए तबादला आदेश के अनुसार निदेशक यातायात अरुण मोहन जोशी को एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक यह जिम्मेदारी रिद्धिम देख रही थीं। आईजी कार्मिक रहे अन्नत शंकर ताकवाले अब ट्रेनिंग का कार्यभार संभालेंगे।

आईजी एनएस नपल्च्याल सीआईडी से हटाकर निदेशक यातायात का कार्यभार सौंपा गया है। सुरजीत सिंह पंवार अब पीएसी के स्थान पर एटीसी हरिद्वार में एएसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे। एएसपी जगदीश चंद अब एएसपी नैनीताल होंगे।

वहीं लोकजीत सिंह को देहरादून एसपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है। यह प्रभार अभी तक वायरलेस सेवा के मुकेश ठाकुर के पास था। जबकि उप सेनानायक एसडीआरएफ स्वप्न किशोर सिंह को अब एसटीएफ देहरादून बनाया गया है

गौरव कुमार शहरी विकास निदेशक बने

देहरादून। गौरव कुमार से अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी वापस लिया गया है। उन्हें निदेशक शहरी विकास बनाया गया है। वरुण चौधरी को नगर आयुक्त हरिद्वार के पद से हटाकर अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग और नंदन कुमार से सीडीओ चमोली की जिम्मेदारी वापस लेकर उन्हें नगर आयुक्त हरिद्वार बनाया गया है।

पीसीएस निधि यादव को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इसके अलावा सचिवालय सेवा के महावीर सिंह चौहान को पुराने विभागों के साथ अपर सचिव सामान्य प्रशासन प्रोटोकाल और श्याम सिंह अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग की नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों के जिलों में फेरबदल

राज्य सिविल सेवा (पीसीएस) के प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टरों (एसडीएमद्ध) के जनपद प्रशिक्षण संबंधी सात फरवरी के आदेश में शासन ने परिवर्तन किया है। सोमवार को कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग की ओर से जारी संशोधित आदेश के अनुसार, आशीष जोशी को नैनीताल से पिथौरागढ़, वैभव कंडवाल को पिथौरागढ़ से उत्तरकाशी, पंकज भट्ट को टिहरी से चमोली, अनिल रावत को देहरादून से बागेश्वर, अल्केश नौडियाल को हरिद्वार से चंपावत, याक्षी अरोड़ा को अल्मोड़ा से रुद्रप्रयाग, कृष्णा त्रिपाठी को पौड़ी से रुद्रप्रयाग, सौम्या गर्ज्याल को ऊधमसिंह नगर से टिहरी भेजा गया है। अंकित राज चमोली में ही प्रशिक्षु पीसीएस रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here