उत्तराखंड के हर जिले में बनेगा सास-बहू सेल, शादी से पहले और बाद में यह होगा फायदा

0
449

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग उत्तराखंड में हर जिले में सास-बहू सेल की स्थापना करेगा। इसमें सास-बहू को काउंसलिंग की सुविधा मिलेगी। इस सेल को ‘तेरे मेरे सपने’ नाम दिया जाएगा शनिवार को आयोग मुख्यालय में हुई बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह सेल (इकाई) विवाह से पूर्व सास-बहू की काउंसलिंग को लेकर प्रयास करेगा, ताकि शादी के बाद परिवारों में विवाद की स्थिति न बने।

इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। इसी के साथ बैठक में हर जिले में दो-दो स्मार्ट वन स्टॉप सेंटर खोलने का प्रस्ताव भी पास हुआ। अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि आयोग की जिम्मेदारी महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करना है।

महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए आयोग हर जिले में निगरानी कर रहा है। बैठक में महिलाओं को जागरूक करने के लिए शिविर, विधिक कार्यशालाएं, जनसुनवाई समेत विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम और बैठकें कराने का निर्णय लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here