उत्तराखंड पुलिस की उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ दबिश..

0
1189

उधम सिंह नगर पुलिस फर्जी डिग्री और डिप्लोमा बनाने वाले गिरोह के सरगना को पकड़ने का प्रयास तेज कर दिया है। जिसके चलते पुलिस उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में दबिश दे रही है और पुलिस जल्द ही सरगना को पकड़ने का दावा कर रही है।

बता दें कि बीते दिनों रुद्रपुर के मेट्रोपोलिस सिटी कॉलोनी में पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो आरोपियों को फर्जी डिग्री बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में फर्जी डिग्री और डिप्लोमा, नकली मोहर, लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद हुआ था, वही गिरोह का सरगना नवदीप पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है। वहीं पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और बरेली में विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है।

इस दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को कई अहम जानकारी और सबूत हाथ लग चुके हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here