उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल का हरिद्वार में अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, देहरादून में तैनात था सिपाही

0
36

देहरादून में तैनात पुलिस कांस्टेबल का अर्धनग्न अवस्था में शव रविवार देर शाम हरिद्वार के सप्तऋषि फ्लाईओवर पर मिलने से सनसनी फैल गई। दून से गैरसैंण विधानसभा सत्र की डयूटी के लिए निकला कांस्टेबल 18 अगस्त से लापता था।

प्रथमदृष्टया कांस्टेबल के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। हरिद्वार कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि देहरादून में तैनात कैलाश भट्ट की गैरसैंण विधानसभा सत्र में ड्यूटी लगी थी।

रुद्रप्रयाग के तिमली निवासी कांस्टेबल कैलाश 18 अगस्त को देहरादून से गैरसैंण जाने के लिए निकले थे। गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान ड्यूटी में नहीं पहुंचने पर कांस्टेबल की गुमशुदगी दर्ज की गई थी।

एसपी सिटी ने बताया कि कांस्टेबल का शव अर्धनग्न अवस्था में था। घटनास्थल के पास ही कांस्टेबल की कार भी खड़ी मिली है। कार में उसकी वर्दी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोमवार को कांस्टेबल के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों का पैनल करेगा। इसके बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी। बताया जा रहा है कि लापता कांस्टेबल पुलिस लाइन देहरादून में तैनात था। देहरादून पुलिस भी मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here