उत्तराखंड में किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं ‘जमीन और थूक जिहाद’ : पुष्कर सिंह धामी

0
43

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड-यूसीसी उत्तराखंड में जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। कहा कि यूसीसी किसी को भी परेशान करने के लिए नहीं बनाया गया है। सीएम धामी ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में देवभूमि की जनता ने इस कानून के लिए वोट के रूप में अपना आशीर्वाद दिया और इसे हरहाल में लागू कर दिया जाएगा।

कुमाऊं दौरे पर पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि हल्द्वानी में दंगा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त ऐक्शन लिया गया है। कानून के दायरे में रहकर सभी दंगाइयों को जेल में भर्ती कराया गया है।

सीएम धामी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएग। सीएम धामी ने कहा कि ‘लैंड जिहाद’ और ‘थूक जिहाद’ किसी भी सूरत में नहीं चलने दिया जाएगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने उधम सिंह नगर के किच्छा में निर्माणाधीन एम्स का स्थलीय निरीक्षण किया। कहा कि पूरे क्षेत्र में एम्स की लंबे समय से मांग थी। पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध करने पर उन्होंने उत्तराखंड की मांग को गंभीरता से लेते हुए एम्स की मंजूरी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here