उत्तराखंड में बारिश का कहर: मोर्चे पर उतरे CM धामी, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर लिया अपडेट

0
253

उत्तराखंड में बारिश से हुई तबाही के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद मोर्चे पर उतरे। सीएम सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे और उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग, चमोली समेत अन्य जिलों के अधिकारियों से बारिश से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने  अधिकारियों को बचाव और राहत कार्यों को लेकर दिशा निर्देश दिए।

इसके साथ ही सीएम ने उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने श्रद्धालुओं के किए भोजन और दवाई आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।साथ ही बंद सड़कों को शीघ्रता से खोलने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here