उत्तराखंड में मार्च महीने में कम आएगा बिजली बिल, उपभोक्ताओं को इतने रुपयों का होगा फायदा

0
164

उत्तराखंड में ऊर्जा निगम ने मार्च महीने के लिए बिजली बिलों में भारी छूट दी है। फ्यूल एंड पावर पर्चेज कॉस्ट एडजेस्टमेंट मद में 35 पैसे से लेकर 1.37 रुपये प्रति यूनिट तक की रिबेट दी गई है।

कुछ महीनों से निगम बिजली बिल में छूट दे रहा है। नियामक आयोग की ओर से तय बिजली खरीद के औसत रेट से कम लागत आने पर इसका लाभ लोगों को दिया जाता है। लागत अधिक होने पर सरचार्ज वसूला जाता है।

जनवरी में निगम को बिजली सस्ती मिली। इस बचत को उपभोक्ताओं को 137 करोड़ की रिबेट के रूप में लौटाया जा रहा है। घरेलू श्रेणी में 35 से 95 पैसे, कमर्शियल श्रेणी में 1.37 रुपये, सरकारी संस्थानों में 1.29 रुपये, निजी ट्यूबवेल के लिए 41 पैसे, कृषि में 59 पैसे, एलटी-एचटी इंडस्ट्री में 1.27 रुपये, मक्सि लोड पर 1.19 रुपये, रेलवे ट्रेक्शन में 1.18 रुपये और ईवी चार्जिंग स्टेशन में 1.14 रुपये प्रति यूनिट की छूट मिलेगी।

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि बिजली खरीद को व्यवस्थित करने से उपभोक्ताओं को ये छूट मिल पा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here