उत्तराखंड में 42 लाख की 141 ग्राम हीरोइन जब्त; तस्कर को भनक भी नहीं लगी, पुलिस ने जाल में ऐसे फंसाया

0
375

उत्तराखंड के खटीमा में स्पेशल टास्क फोर्स कुमाऊं और खटीमा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 42 लाख रुपये की कीमत वाली 141 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमाऊं एसटीएफ को पिछले कुछ समय पहले खटीमा इलाके में नशीले पदार्थों की तस्करी के बारे में जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही टीम बनाकर प्लानिंग की गई और तस्कर को माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के मुताबिक एसटीएफ के सीनियर एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देश पर निरीक्षक पावन स्वरूप की अगुवाई में गठित टीम तस्करों पर नजर रखनी शुरू कर दी थी। मंगलवार रात को एसटीएफ टीम को हेरोइन तस्करी के संबंध में सटीक सूचना मिली। एएनटीएफ और खटीमा पुलिस ने पहनिया-कुटरी मार्ग पर सुजिया गांव की ओर जाने वाली सड़क पर अपना जाल बिछा लिया।

तस्कर युसुफ अंसारी उर्फ गुड्डू निवासी वार्ड नंबर-13, शारदा टाकीज के पास, थाना खटीमा को इसकी भनक नहीं लग पायी और वह एसटीएफ के जाल में फंस गया। आरोपी के पास से 141 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी। बरामद हेरोइन का मूल्य 42 लाख रुपये आंकी गयी है। आरोपी ने बताया कि वह बरामद हेरोइन को नानकमत्ता के हैरी नामक व्यक्ति से खरीद कर लाया है तथा खटीमा में ऊंचे दामों में बेचने के लिये ले जा रहा था।

एसटीएफ को पूछताछ में अहम जानकारी हाथ लगी है। अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। देशभर के अलग-अलग हिस्सों में नशीलें पदार्थों की तस्करी प्रशासन समेत समाज के लिए सिर दर्द बनी हुई है। इससे देश की युवा पीढ़ी के साथ आने वाला भविष्य खतरे में पड़ता दिखाई देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here