उत्तराखंड में 5 हजार से ज्यादा वक्फ संपत्तियों की होगी जांच, इसलिए लिया गया कड़ा फैसला

0
289

उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड की पांच हजार से ज्यादा संपत्तियों की जांच होगी। वक्फ बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इन संपत्तियों की देख-रेख को बनी कमेटियों के आय-व्यय की भी जांच होगी।

देहरादून, मसूरी, हरिद्वार, विकासनगर, यूएसनगर आदि में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों (जमीन, आवास, दुकान) पर कब्जों व खुर्दबुर्द करने की शिकायतें मिलने के चलते यह कदम उठाया जा रहा है।

वक्फ बोर्ड उत्तराखंड की गुरुवार को पहली बार ऑनलाइन बोर्ड बैठक हुई। बोर्ड अध्यक्ष हाजी शादाब शम्स ने बताया कि इसमें संपत्तियों की जांच के अलावा कर्मचारियों की आउटसोर्स पर भर्ती के लिए भी दोबारा से शासन और वित्त को प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी।

वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर बने करीब 117 मदरसों का पंजीकरण उत्तराखंड बोर्ड में कराने का भी फैसला हुआ। दून में सीईओ सैयद सिराज उस्मान समेत अन्य जिलों से बोर्ड के सदस्य वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here