Sunday, November 24, 2024

Buy now

spot_img

STF की बड़ी कार्यवाही, रणदीप भाटी गैंग के 3 शूटर गिरफ्तार..

रणदीप भाटी गैंगस्टर गिरोह के 3 सक्रिय शूटर गिरफ्तार।

पिस्टल एवं तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद।

लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में आये थे आरोपी।

(लवप्रीत सिंह)

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुश अग्रवाल एस. टी. एफ. द्वारा उत्तराखंड में गैंगस्टर एवं बड़े अपराधियों की निगरानी रखने एवं उनके सक्रिय सदस्यों की पहचान कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश अपनी एस.टी. एफ. टीमों को दिए गए थे। जिसमे sp चंद्रमोहन सिंह के नेतत्व में एसटीएफ टीम द्वारा उत्तराखंड एवं अन्य राज्यों के कई गैंगस्टर एवं बड़े अपराधियों जो कि उत्तराखंड में सक्रिय रहे हैं, की निगरानी की जा रही थी।

इसी क्रम में दिनांक 12 नवंबर 2022 को एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली का रणदीप भाटी गिरोह जो नोएडा एनसीआर दिल्ली में सक्रिय रहता है एवं अपहरण एवं फिरौती, हत्या जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देता आ रहा है । रणदीप भाटी गिरोह के कुछ शार्प शूटर देहरादून में कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में है और देहरादून आ रहे हैं।

 इस सूचना पर एसटीएफ की चार टीम देहरादून आने वाले सभी रास्तों के बॉर्डर पर चेकिंग एवं निगरानी करने लगी जिसमे टीम -1 रायवाला बॉर्डर टीम -2 धर्मावाला बॉर्डर टीम-3 अशारोड़ी बॉर्डर टीम-4 कुल्हालबॉर्डर पर चेकिंग करने लगी ।  रात्रि करीब 11:00 बजे आशा रोड़ी पर एसटीएफ के उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा के नेतृत्व में तैनात टीम को एक काले रंग की स्कार्पियो आती दिखाई दी।

सूचना के अनुसार उक्त स्कॉर्पियो का अशारोड़ी  से पीछा किया गया एवं ट्रांसपोर्ट नगर के पास उक्त स्कॉर्पियो को टीम द्वारा रोककर चेकिंग की गई, तो काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में तीन व्यक्ति मौजूद मिले, जिनको एसटीएफ टीम टीम द्वारा चारों तरफ से घेर कर पकड़ा गया, पकड़ने के बाद तीनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 02 पिस्टल एवं  01 तमंचा भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। जिस पर तीनों व्यक्तियों की आर्म्स एक्ट में गिरफ्तारी की गई है।

तीनों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि रणदीप भाटी गिरोह के सदस्य हैं एवं नोएडा के बीटू थाने से वांछित चल रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त हरपाल द्वारा बताया गया कि 3 अक्टूबर को हम तीनों लोगों द्वारा नोएडा बीटू थाना क्षेत्र में रणदीप भाटी के कहने पर सांगा पंडित नामक व्यक्ति का अपहरण कर उसे जान से मारने का प्रयास किया गया था, जिसमें वे तीनों लोग वांछित चल रहे हैं।

गैंगस्टर रणदीप भाटी का मुख्य शूटर हरपाल माह फरबरी वर्ष 2022 में अमन नाम के एक कॉल सेंटर संचालक का अपहरण कर 25 लाख रु की फिरौती मांगी की थी, जिसे बाद में थाना हरी नगर पुलिस दिल्ली द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था व गिरफ्तार एक अन्य शूटर गौरव चंदीला भी फरवरी 2020 में थाना सेक्टर – 58, बिशनपुरा से हत्या के प्रयास में जेल जा चुका है। तीनों अभियुक्तों ने बताया कि आजकल पैसे की काफी तंगी चल रही थी, तथा नोएडा वह दिल्ली में पकड़े जाने का डर था, जिस कारण से कोई बड़ी लूट की वारदात करने की योजना बनाकर देहरादून आए थे, इसके लिए देहरादून में दो-तीन दिन रुक कर रेकी करके लूट करने की योजना बनाई थी। 

गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ टीम द्वारा तीनों सक्रिय अपराधियों को थाना क्लेमेंटटाउन में ले जाकर पूछताछ कर अन्य जानकारी हासिल की जा रही है। गौरतलब है कि गैंगस्टर सुंदर भाटी का अनिल दुजाना /रणदीप भाटी गैंग से काफी समय आपस में गैंगवार चल रहा है । जिसमें दिनांक 31.1.14 को सुंदर भाटी गिरोह के मुख्य शूटर अशोक निवासी हापुर उत्तर प्रदेश व 5 अन्य के द्वारा रणदीप भाटी गिरोह के एक शूटर संजय नागर निवासी गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश का नालापानी रोड, रायपुर देहरादून में सुबह 9:00 बजे के करीब कई राउंड गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस संबंध में थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 13 /14 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। वर्तमान में अब रणदीप भाटी एवं अनिल दुजाना की भी आपस में रंजिश चल रही है।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम
1– हरपाल पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम गुजरमाजरी,थाना बाबल, जनपद रेवाड़ी हरियाणा।
2 – गौरव कुमार चंदीला  पुत्र सुखवीर चंदीला निवासी ग्राम भतौला थाना खेड़ीपुल, फरीदाबाद हरियाणा।
3 – गौरव कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम भगोट, थाना चांदीनगर, बागपत, उत्तर प्रदेश।

बरामदगी – दो पिस्टल, एक तमंचा एवं वे 12 जिंदा कारतूस

अपराधिक इतिहास – तीनों व्यक्तियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है जिनके विरुद्ध दिल्ली एनसीआर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं  हरपाल भाटी गिरोह का मुख्य शार्प शूटर है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!