उधम सिंह नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ट्रेन की चपेट में आकर मादा गुलदार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं वन विभाग की टीम घटना के समय की सही से जानकारी नहीं दे पा रही है।
बता दें कि रेलवे विभाग के की मैन आशीष द्वारा मंगलवार सुबह रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया जा रहा था कि आशीष को बेरिया रोड स्थित गडरी नदी के पुल के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे एक गुलदार का शव दिखाई दिया। गुलदार का शव देखते ही आशीष ने सूचना विभागीय अधिकारियों और वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की एसडीओ शशि देव वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। जहां वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया और रेलवे विभाग के की मैन आशीष से ट्रेनों के आवागमन की जानकारी ली। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही गुलदार की सूचना मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया जहां आसपास के लोग गुलदार को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए। इस दौरान वन विभाग की एसडीओ शशि देव ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से मादा गुलदार की मौत होना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के समय की सही जानकारी पता चल पाएगी।