उधम सिंह नगर में गुलदार की दहशत, पालतू कुत्ते को बनाया निवाला…

0
1228

उधम सिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम पिपलिया में पालतू कुत्ते को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई जहां वन विभाग की टीम ने गुलदार की निगरानी के लिए दो कैमरे को लगा दिया है।

बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम पिपलिया के आसपास लगातार गुलदार के होने की सूचना मिल रही है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं ग्राम पिपलिया निवासी नीलम शर्मा के घर रविवार रात उनका पालतू कुत्ता सो रहा था कि अचानक गुलदार ने उनके कुत्ते को निवाला बना दिया और अपने साथ खेत में ले गया। मामले की जानकारी तब पता चली जब सोमवार को नीलम शर्मा और उनके परिजनों ने अपने पालतू कुत्ते को ढूंढने का प्रयास किया। जिसके चलते कुत्ते का शव एक फैक्ट्री के समीप खेत में मिला। वही लोगो ने घटना की सूचना तत्काल वन विभाग की टीम को दी सूचना मिलते ही बन्नाखेडा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए सरिया फैक्ट्री के समीप दो कैमरा को लगा दिया।

इस दौरान बन्नाखेड़ा वन विभाग के वन दरोगा शैलेंद्र चौहान ने बताया कि फैक्ट्री के समीप काफी घास फूस होने की वजह से गुलदार ने उसे अपना आशियाना बनाया है और गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम प्रयास कर रही है और जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा।

सलीम रजा – रिपोर्टर, सुल्तानपुर पट्टी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here