उधम सिंह नगर में चले लाठी डंडे और ईट पत्थर, 13 लोग घायल..

0
887

उधम सिंह नगर में उसे वक्त हड़कंप मच गया, जब नाबालिक लड़की को जबरन बाइक पर बाजार लेकर जाने की सूचना लड़की के परिजनों को मिली। जिससे दो पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में लाठी डंडे और ईंट पत्थर चल गए। जिसमें 13 लोग घायल हो गए, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि बाजपुर के ग्राम कनोरा में एक युवक नाबालिक लड़की को जबरन बाजार लेकर जा रहा था। जिसके चलते गांव के दो पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई, मारपीट इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे व ईंट पत्थर चलने लगे। जिसमें दोनों पक्षों के जुबेर, यूनुस, फिरोज, फरीदा, फरजाना, शिफा अंजुम, जुनेद, शोएब, डॉ शमशाद, यासीन, खैरुल निशा, सलीम, फहीम घायल हो गए।

घायलों को उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने करीब आधा दर्जन घायलों को उपचार के लिए रेफर कर दिया, जबकि अन्य घायलों का उपचार कर उन्हें घर भेज दिया।

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वही बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है, जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल मिलाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here