(शुभम गंभीर) उधम सिंह नगर के जंगलों में पुष्पा राज चल रहा है जहां बाजपुर के ग्राम बरहैनी वन क्षेत्र में वन तस्करों का आतंक देखने को मिल रहा है जहां वन तस्कर सरेआम कीमती हरे पेड़ों पर आरियां चला रहे हैं। जिससे वन संपदा के साथ-साथ प्रकृति को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी वन तस्करों पर रोक लगा पाने में नाकाम साबित दिखाई दे रहे हैं। वही लगातार मिल रही शिकायतों के बाद वन विभाग की डीएफओ अभिलाषा सिंह ने वन क्षेत्र का निरीक्षण किया और लकड़ी तस्करों पर कार्यवाही करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
बता दें कि बाजपुर के ग्राम बरहैनी वन क्षेत्र में लकड़ी तस्कर कीमती सागौन और खैर के हरे पेड़ों पर लगातार आरियां चला रहे हैं। जिनकी स्थानीय लोगों द्वारा लगातार अधिकारियों को शिकायत की जा रही है लेकिन स्थानीय अधिकारी कार्यवाही करते नजर नहीं आ रहे हैं। जिससे लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और तस्कर वन क्षेत्र को पूरी तरह बर्बाद करने पर तुले हुए हैं वही लगातार पेड़ों के हो रहे कटान से वन संपदा के साथ-साथ प्रकृति को काफी नुकसान हो रहा है। इतना ही नहीं कीमती हरे पेड़ों की चोरी होने से वन विभाग को करोड़ों रुपए का चूना भी लग रहा है। वही लकड़ी तस्करी की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते वन विभाग की डीएफओ अभिलाषा सिंह ने वन क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को लकड़ी तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि लकड़ी तस्करी की सूचना मिलने पर विभाग द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जा रही है उन्होंने बताया कि जिन पेड़ों का वीडियो बनाया गया है उसको लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम लकड़ी तस्करों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।