उधम सिंह नगर में NIA की टीम की छापेमारी, मचा हड़कंप

0
1078

उधम सिंह नगर में NIA की टीम की छापेमारी

NIA की छापेमारी से क्षेत्र में मजा हड़कंप

बाजपुर के ग्राम धंसारा में हुई NIA की छापेमारी

NIA की टीम लोगो से कर रही पूछताछ

बाजपुर के ग्राम धंसारा में एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ एक घर में छापेमारी की। एनआईए की टीम की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वही टीम द्वारा घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि वर्ष 2016 में पंजाब की नाभा जेल में हुए धमाके में बाजपुर के ग्राम धंसारा निवासी आसीम पर आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने का आरोप लगाया गया था। जिसके चलते आसीम सजा काट रहा था और चार माह पूर्व कोर्ट से मुकदमे में बरी होकर आसीम अपनी सजा पूरी कर जेल से घर आया था।

वही एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस के साथ आसिम के घर पहुंची। जहां बंद कमरों में एनआईए की टीम द्वारा आसीम और उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं मौके पर उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी, बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी सहित पुलिस प्रशासन मौके पर मुस्तैद बना हुआ है। वही एसएसपी जल्द बड़ा खुलासा होने की बात कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here