उधार के पैसे मांगना व्यापारी नेता को पड़ा भारी, युवक ने किया चाकू से हमला

0
1114

उधर के पैसे मांगने गए व्यापारी नेता पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे व्यापारी नेता गंभीर रूप से घायल हो गया। विवाद को देखते हुए आसपास के लोग एकत्र हो गए जहां लोगों को आता देख दबंग युवक मौके से फरार हो गया। वहीं घायल व्यापारी नेता ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है।

https://garjana.in/वेष्टि-और-अंगवस्त्रम-में/

बता दे की बाजपुर के व्यापारी नेता उशांत सब्बरवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने केलाखेड़ा निवासी एक युवक को 80 हजार रूपये उधार दिये थे। कई बार कहने के बावजूद भी वो पैसे देने में आनाकानी कर रहा था। आरोप लगाया कि गुरूवार को आरोपी ने उनको एक्सिस बैंक के पीछे वाली गली में पैसे देने के बहाने से बुलाया और वहां पर अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू व लाठी डंडो से जानलेवा हमला कर दिया।

https://garjana.in/मदरसा-में-पढ़ने-वाली-नाबा/

इस हमले में उशांत के कंधे हाथ व पीठ पर चाकू से वार हुआ। जिसमें वह गंभीर घायल हो गयेे। शोर शराबा सुनकर लोग जब वहां पहुंचे तो हमलावर भाग गये। वहीं लोगों ने उशांत को सीएचसी भर्ती कराया। जहां उनका उपचार किया गया। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here