बाजपुर कोतवाली में एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर अपने रिश्तेदार पर उधर के पैसे मांगने पर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है, वहीं पुलिस ने पीड़ित को जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है।
बता दें कि बाजपुर के ग्राम नंदपुर नरकाटोपा निवासी ताहिर हुसैन पुत्र अल्ताफ हुसैन ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने वर्ष 2022 में अपने रिश्तेदार को 2 लाख 49 हजार रुपए उधार दिए थे। पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा जब अपने रिश्तेदार से पैसे मांगे गए तो उसने पैसे देने से मना कर दिया।
इस दौरान पीड़ित ने बताया कि जब उसके द्वारा बीते दिनों पुलिस को तहरीर दी गई तो आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है, वहीं बाजपुर पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जाएगी और जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।