बाजपुर कोतवाली में ग्राम भजवा नगला निवासी रोबिन उप्पल पुत्र बलवंत सिंह उप्पल ने एक युवक के खिलाफ तहरीर देकर मारपीट करने तथा उधार के पैसे वापस नहीं करने का आरोप लगाया है। वही पुलिस ने जल्द कार्यवाही की बात कही है।
इस दौरान रोबिन उप्पल ने आरोप लगाया कि ग्राम महेशपुरा निवासी एक युवक उसके यहां पर सेल्समैन के रूप में काम करता था। जहां युवक उससे उधार के पैसे ले गया था। उन्होंने बताया कि काम छोड़ने के बाद भी युवक ने उधार के पैसे वापस नहीं लौटाए। रोबिन द्वारा जब समय समय पर तकादा किया तो इस युवक ने रोबिन से अभद्रता की तथा देख लेने की धमकी दी। इस दौरान रोबिन ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।