खाने में सलाद न देने की शिकायत करने से गुस्साए होटल संचालक और कर्मियों ने दो ग्राहकों के ऊपर खौलता तेल डाल दिया। आरोप है कि नमक और मिर्च पाउडर भी उनके ऊपर डाला गया है। मिर्च के चलते एक ग्राहक की आंख में भी चोट लगी है। दोनों को ही गंभीर हालत हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पीडितों ने मामले में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
उत्तर प्रदेश के शामली के मौहल्ला गुजरान निवासी मुनव्वर पुत्र शमशीर अपने साथी आरिफ पुत्र रियासत के साथ शनिवार की देर रात्रि नगर के कैराना रोड स्थित इरफान के होटल पर खाना खाने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि दोनों ने खाने का आर्डर दिया। आरोप है कि खाना काफी देर बाद आया और कर्मियों ने सलाद नहीं दी। दोनों ने सलाद की मांग की तो होटल कर्मचारियों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। दोनों ने इसकी शिकायत होटल संचालक इरफान से की। आरोप है कि इरफान ने युवकों के साथ ही अभद्रता करनी शुरू कर दी। बात बढ़ी तो इरफान व होटल कर्मियों ने दोनों युवकों पर पास में रखा खौलता हुआ तेल डाल दिया। इसी दौरान होटल के एक कर्मी ने ऊपर नमक व मिर्च पाउडर का पैकेट उडेल दिया। घटना के बाद पीडितों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया।
यूपी के शामली में खाने में सलाद न देने की शिकायत करने से गुस्साए होटल संचालक और कर्मियों ने दो ग्राहकों के ऊपर खौलता तेल डाल दिया। आरोप है कि नमक और मिर्च पाउडर भी उनके ऊपर डाला गया है। मिर्च के चलते एक ग्राहक की आंख में भी चोट लगी है। दोनों को ही गंभीर हालत हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पीडितों ने मामले में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
नगर के मौहल्ला गुजरान निवासी मुनव्वर पुत्र शमशीर अपने साथी आरिफ पुत्र रियासत के साथ शनिवार की देर रात्रि नगर के कैराना रोड स्थित इरफान के होटल पर खाना खाने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि दोनों ने खाने का आर्डर दिया। आरोप है कि खाना काफी देर बाद आया और कर्मियों ने सलाद नहीं दी। दोनों ने सलाद की मांग की तो होटल कर्मचारियों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। दोनों ने इसकी शिकायत होटल संचालक इरफान से की। आरोप है कि इरफान ने युवकों के साथ ही अभद्रता करनी शुरू कर दी। बात बढ़ी तो इरफान व होटल कर्मियों ने दोनों युवकों पर पास में रखा खौलता हुआ तेल डाल दिया। इसी दौरान होटल के एक कर्मी ने ऊपर नमक व मिर्च पाउडर का पैकेट उडेल दिया। घटना के बाद पीडितों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया।
पीडितों के परिजनों ने मामले में होटल संचालक इरफान, शाहरूख, साहिल और वहां काम करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है, मामले में अभियोग दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।