एक मंदिर के पास गोवंशीय पशु के साथ युवक पर कुकर्म करने का आरोप लगा है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने गोरक्षा दल के संरक्षक की तहरीर के आधार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बल्देवा धाम फाउंडेशन (ट्रस्ट) गोरक्षा दल के संरक्षक व मोहल्ला पक्काकोट निवासी अश्वनी कुमार ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीते 10 जुलाई की मध्य रात्रि में एक मंदिर के पास सड़क पर गोवंशीय पशु विश्राम कर रही थीं। आरोप है कि एक युवक ने उसके साथ क्रूरता एवं बलपूर्वक कुकर्म किया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।
वहीं शुक्रवार को दर्जनों गोरक्षा दल के कार्यकर्ता कोतवाल अमर चंद शर्मा से मिले। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। कोतवाल ने आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वास दिया है।