एसएसपी मणिकांत मिश्रा की चौराहे पर पुलिस चौपाल, थाना और चौकी प्रभारियों को दिए निर्देश

0
95

काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस चौपाल लगाकर अपराध पर नियंत्रण रखने के पुलिस को निर्देश दिए। चौराहे पर लगी पुलिस की चौपाल लोगो में खास चर्चा का विषय भी बनी हुई है। एसएसपी ने चौपाल में थाना और चौकी प्रभारियों को बेहतर पुलिसिंग करने के निर्देश दिए।

बता दे कि उधम सिंह नगर के नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्रा लगातार एक्शन मोड पर दिखाई दे रहे हैं। जिले की कमान संभालते ही एसएसपी ने एक के बाद एक कड़े फैसले लेकर अपराधियों के मन में खौफ पैदा करने का काम शुरू कर दिया है, वही दूसरी ओर एसएसपी मणिकांत मिश्रा अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर पुलिसिंग करने के लिए लगातार सचेत कर रहे हैं।

इसी के चलते एसएसपी मणिकांत मिश्रा काशीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने महाराणा प्रताप चौक पर पुलिस चौपाल का आयोजन किया। पुलिस चौपाल के दौरान उन्होंने समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को जनता के साथ मृदुल व्यवहार रखने और पुलिसिंग को बेहतर करने के निर्देश दिए।

इस दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि चौपाल में गश्त, पिकेट और रात्रि चेकिंग की जानकारी ली और उसे बढ़ाने की निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस का जनता के साथ व्यवहार उचित होना चाहिए। जिससे पुलिस पर कोई आरोप न लगा सके और जनता पर पुलिस के प्रति विश्वास और गहरा हो सके। 

इस दौरान काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह, बाजपुर कोतवाल नरेश चौहान, काशीपुर कोतवाल विक्रम राठौर, आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी सहित अन्य थाना और चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here