बाजपुर एसडीएम और नगर पालिका के प्रशासक राकेश चंद्र तिवारी ने नगर पालिका की टीम के साथ पालिका कॉम्प्लेक्स, सब्जी ओर मीट मार्केट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकान स्वामियों को दुकानों का किराया और आवंटन धनराशि एक सप्ताह में जमा करने ओर धनराशि जमा नहीं करने पर आरसी जारी करने की भी बात कही। साथ ही उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए।
बता दे कि बाजपुर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार दास और नगर पालिका की टीम के साथ पालिका कॉम्प्लेक्स में निरीक्षण करने पहुंचे। जहां निरीक्षण के दौरान कॉम्प्लेक्स में सफाई, हवा के वेंटिलेशन, लाईट सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं मिली। जिसे जल्द दुरुस्त कराने के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए। वही एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने दुकान स्वामियों द्वारा दुकानों का किराया ओर आवंटन धनराशि जमा नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की।
इस दौरान उन्होंने दुकान स्वामियों को एक सप्ताह में धनराशि जमा करने के निर्देश दिए, वही नगर पालिका की टीम ने दुकान स्वामियों का नोटिस जारी किए। इसके उपरांत एसडीएम ने सब्जी और मीट मार्केट का निरीक्षण कर दुकान स्वामियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और काले शीशे लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि कॉम्प्लेक्स में नशेडी लोगों के आने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। उन्होंने कहा कि दुकान स्वामियों द्वारा आवंटन धनराशि की करीब 80 प्रतिशत धनराशि और किराया नहीं जमा किया गया है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में दुकान स्वामियों द्वारा धनराशि जमा नहीं की जाएगी तो दुकान स्वामियों की आरसी जारी की जाएगी।








