उत्तराखंड पुलिस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस अभिरक्षा से एक कैदी फरार हो गया। दरअसल लक्सर पुलिस द्वारा जिला कारागार से कुछ कैदियों को सरकारी वाहन के जरिए न्यायिक पेशी के लिए लाया जा रहा था कि इसी दौरान पुलिस की अभिरक्षा से एक कैदी फरार होने में कामयाब हो गया। जिसका नाम मधु पुत्र सुर्खीदास निवासी मुटकाबाद (लक्सर) बताया जा रहा है। जो फिलहाल एक चोरी के प्रकरण में हरिद्वार जिला कारागार में बंद था।
वही जैसे ही खबर पुलिस अधिकारियों तक पहुंची तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में लक्सर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक द्वारा सख्त निर्देशों पर सारा का सारा पुलिसिया तंत्र ड्रोन कैमरे के जरिए गन्ने के खेतों और संभावित जंगलों में अपनी अभिरक्षा से फरार हुए कैदी की तलाश में जुट गया और ड्रोन कैमरों से फरार कैदी की तलाश के लिए कांबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
बताते चलें कि पहले भी पुलिस की लापरवाही से लक्सर-रुड़की मार्ग के बीच 1 कैदी फरार हो चुका था हालांकि उसकी बरामदगी भी कर ली गई थी। फिलहाल लक्सर में पुलिसिया अभिरक्षा से फरार हुए कैदी की ड्रोन कैमरे के जरिए तलाश बरकरार है।