ऑनलाइन गेम में पैसा हारने के बाद एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के आत्महत्या करने से परिजनों में कोहराम मच गया वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वही मृतका के पिता सतेंद्र कुमार शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
बता दें कि बाजपुर के वार्ड नंबर 12 की निवासी पल्लवी शर्मा पत्नी अनुभव शर्मा मोबाइल फोन में ऑनलाइन गेम खेलती थी। पल्लवी शर्मा के ऑनलाइन गेम खेलने की जानकारी उसके पति को थी। पल्लवी शर्मा पूर्व में भी ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान पैसे हार चुकी थी और उसने अपने बिजनौर निवासी पिता से बीते दिनों ऑनलाइन पैसे मांगे थे।
पल्लवी शर्मा गुरुवार ओर शुक्रवार को पिता से आए पैसे ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान हार गई। जिसके बाद पल्लवी ने अपने पति अनुभव शर्मा को फोन कर पैसे हारने की जानकारी देते हुए आत्महत्या करने की बात कही। ऑनलाइन गेम में पैसे हारने से परेशान होकर पल्लवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पल्लवी के पति और देवर देवांचल ने दरवाजा खोला, तब तक पल्लवी की मौत हो चुकी थी।
पल्लवी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं सूचना मिलते ही बाजपुर कोतवाल नरेश चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान परिजनों ने बताया कि पल्लवी शर्मा पुलिस में भर्ती होने के लिए पढ़ाई कर रही थी।
वही मृतका के पिता सतेंद्र कुमार शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर पति समेत 4 लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज के लिए उनकी पुत्री को लगाते उत्पीड़न किया जा रहा था और कई बार पैसे भी मांगे गए थे। इस दौरान उन्होंने कार्यवाही की मांग की है।
इस दौरान कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान एक महिला करीब 40 हजार रुपए हार गईं थी। जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि महिला केशव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।