ऑनलाइन ठगी ; बिना OTP के खाते से निकले हजारों रुपए, पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर, देखे वीडियो…

0
73

बिना ओटीपी के बैक खाते से पैसे निकलना बैक प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल तो खड़े कर रहा है, लेकिन ऑनलाइन ठगी करने वाले लोगों की जेब पर डाका डाल रहे है। जिससे लोग अब अपने पैसों को बैंक में भी सुरक्षित नहीं समझ पा रहे है। ऐसा ही मामला बाजपुर में सामने आया है। जहां एक व्यक्ति के खाते से हजारों रुपए अचानक से गायब हो गए। जिसकी पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

बता दे कि बाजपुर के वार्ड नंबर 4 आलापुर निवासी राजीव बंसल ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जब उन्होंने सुबह अपना फोन देखा तो उसमें रात करीब 1 बजे 58227 रुपए निकालने का मैसेज आया। राजीव बंसल ने बताया कि जब उनके द्वारा बैंक मैनेजर से जानकारी ली गई तो उन्होंने राजीव बंसल के बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर होने की पुष्टि की।

इस दौरान राजीव बंसल ने कहा कि उसके खाते से पैसे निकालने के लिए उनके पास कोई ओटीपी भी नहीं आया। ऐसे में बिना ओटीपी के बैंक से पैसा निकलना बैंक की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है। इस दौरान उन्होंने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

वही बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जिसकी जांच साइबर सेल से कराई जाएगी और इसके बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here