ऑनलाइन ठगों से अब आम जनता के साथ साथ अधिकारी भी नहीं बच पा रहे हैं। जहां ऑनलाइन ठगी करने वाले लोग अधिकारियों के बैंक खाते से लाखों की रकम को हड़प ले रहे हैं लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पा रहे हैं। ऐसा ही मामला डोईवाला के तहसीलदार के साथ घटित हुआ है जहां एक युवक ने तहसीलदार के खाते से लाखों रुपए की रकम को फर्जी तरीके से निकाल लिया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि डोईवाला तहसीलदार के सरकारी खाते से किसी विशाल नाम के युवक ने 145500 रुपए फर्जी तरीके से निकाल लिए है। पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया की डोईवाला तहसीलदार के नाम से एक बैंक में अकाउंट है जिसमे किसी विशाल नाम के व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से 3 बार मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष का फर्जी चेक बना कर पैसे निकाले है, जबकि तहसील से उक्त व्यक्ति के नाम कोई चेक नही दिया गया है।
उक्त मामले की जानकारी तब हुई जब उक्त खाते की पासबुक की बैंक एंट्री करवाई तब पता चला की किसी विशाल नाम के व्यक्ति ने फर्जी तरीके से पैसे निकाले है। पुलिस ने विशाल के खिलाफ 420 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।