ऊंची पुलिया से कार उछलकर कई पलटियां खाते हुए पेड़ से टकराई गई। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए और कार स्वामी की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। मार्ग दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दे कि ग्राम सभा रम्पुरा शाकर के पूर्व प्रधान सज्जन के पुत्र सोहेल अहमद उर्फ छोटू तराई मिनरल स्टोन क्रेशर के स्वामी किसी निजी कार्य से हल्द्वानी गए थे। कार्य निपटाने में उन्हें देर हो गई थी और देर रात करीब 1:30 बजे बरहैंनी वन क्षेत्र से पहले रोड पर ऊंची पुलिया को क्रॉस करते ही कार हवा में उछल गई। जिससे कार कई पलटियां खाते हुए पेड़ से टकराई गई। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक सोहेल अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया।
वही सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। जहां परिजनों ने कार से सोहेल हो बाहर निकाला और उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। जहा चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोहेल की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया, वही क्षेत्र में शोक की लहर बनी हुई है। मृतक सोहेल अहमद का दफन 6 बजे असर की नमाज के बाद शाम को किया जाएगा।