एक महिला ने शिकायत देकर पति और सास-ससुर पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए भी प्रयास तेज कर दिए हैं।
https://www.facebook.com/share/v/Vs23ag2hgTRM5CVV/?mibextid=qi2Omg
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक चंद्रेश्वरनगर निवासी एक महिला ने तहरीर में बताया कि बीते साल दिसंबर में उसका विवाह सुमित कुमार पुत्र सुरेश कुमार निषाद निवासी दारागंज, प्रयागराज, यूपी के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के कुछ वक्त बाद ही पति ने मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया।
https://garjana.in/misc/आखिर-पकड़ा-गया-आदमखोर-बाघ/
सास सुषमा रानी और ससुर सुरेश कुमार से इसकी शिकायत की, तो उन्होंने उल्टा दहेज की मांग शुरू कर दी। इस दौरान सभी ने कई दफा मारपीट की भी। कमरे में बंद कर खाना तक नहीं दिया गया। किसी तरह से मायके में संपर्क किया, इसके बाद परिजन उसे लेकर घर पहुंचे।
पीड़िता की शिकायत पुलिस ने आरोपी पति, सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।