(शुभम गंभीर) बाजपुर में शॉर्ट सर्किट से एक विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग गई। विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वही ट्रांसफर में आग लगने से कई घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। बता दें कि बाजपुर के रामराज रोड पर नहर के समीप लगे एक विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। जिससे ट्रांसफार्मर में जोर का धमाका हो गया। जिसके बाद ट्रांसफार्मर आग का गोला बन गया। धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए।
जहां लोगों ने ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना तत्काल विद्युत विभाग को दी। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत सप्लाई को बंद कर दिया। विद्युत सप्लाई बंद होने के कई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्युत ट्रांसफार्मर में हुए धमाके और आग लगने से आसपास के घरों को खतरा बना हुआ था लेकिन किसी भी घर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिलते ही विद्युत सप्लाई को बंद कर दिया गया था, जिससे आग पर काबू पा लिया गया है और जल्द ही ट्रांसफार्मर को बदलवा दिया जाएगा।