कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका विद्युत विभाग का पुतला, सीएम को भेजा ज्ञापन, देखे वीडियो

0
231

अघोषित विद्युत कटौती से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग का पुतला फूंका और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द ही अघोषित विद्युत कटौती बंद नहीं होने पर विद्युत विभाग के कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी।

वीडियो देखें : https://youtu.be/wC2R90xGge4?si=fYKdtuxL3qNq28-U

बता दे कि गर्मी के मौसम में लगातार अघोषित विद्युत कटौती विद्युत विभाग द्वारा की जा रही है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और ब्लॉक प्रमुख पति राजकुमार के नेतृत्व में बेरिया तिराहे पर एकत्र हुए। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला आग के हवाले किया।

फेसबुक पर वीडियो देखें: https://www.facebook.com/share/v/qwWELsiL8xhFLH8f/?mibextid=xfxF2i

वहीं इसके उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि अघोषित विद्युत कटौती से लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं और लोगों को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत कटौती करने से पहले अधिकारियों को लोगों को सूचना देनी चाहिए। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यदि जल्द ही अघोषित विद्युत कटौती पर रोक नहीं लगी, तो कांग्रेस कार्यकर्ता विद्युत विभाग के कार्यालय में तालाबंदी करने का काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here