कांग्रेस का बाजार बंद रहा असफल, चप्पे-चप्पे पर नजर आई पुलिस..

0
1783

अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध एवं मृतका की शांति के लिये बाजार बंद के आहवान का असर बाजपुर में देखने को नहीं मिला। हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह बाजार बंद कराने निकले जरूर लेकिन वह व्यापारियों का समर्थन लेने में असफल रहे। कुछ व्यापारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कहने पर कुछ देर के लिये अपने प्रतिष्ठान बंद रखे, लेकिन कुछ देर बाद व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को पुनः खोल लिया।

वहीं सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा उन्होंने बाजार बंद कराने का प्रयास करने वाले कांग्रेस नेताओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जबरन बाजार बंद कराने का प्रयास किया तो फिर पुलिस कार्रवाई करेगी। पुलिस की इस चेतावनी के बीच कांग्रेस के नेता व्यापारियों से शांतिपूर्वक अपनी दुकानें बंद करने का अनुरोध करते रहे।

वहीं ब्लॉक प्रमुख प्रति राजकुमार ने भी प्रदेश के माहौल पर चिंता जाहिर करते हुए बाजार बंद का समर्थन करते हुए लोगों से बाजार बंद की अपील की। बाजार बंद कराने के आह्वान को लेकर बाजपुर कोतवाली पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर आई। जिसके चलते भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात दिखाई दिया।

बाजपुर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि बाजार बंद का आहवान जरूर था, लेकिन व्यापारियों ने बाजार बंद नहीं किया है। बाजार बंद कराने वालों को सख्त चेतावनी दी गई है कि अगर शांति भंग करने की किसी ने भी कोशिश की तो उसको बख्शा नहीं जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here