टोल प्लाजा में बना वीआईपी गेट खोलने में देरी हो गई तो विधायक को गुस्सा आ गया। तमतमाए विधायक गाड़ी से उतरे और टोलकर्मी को थप्पड़ रसीद कर दिया। मामला हजारीबाग का है। थप्पड़ मारने वाले शख्स उमाशंकर अकेला हैं जो हजारीबाग के बरही से कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं। मामला गुरुवार का है। घटना का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है। विधायक जी के कोप का शिकार बनने वाले टोलकर्मी का नाम अजय यादव है। घटना को लेकर अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।
बरही से रांची जा रहे थे उमाशंकर अकेला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक विधायक उमाशंकर अकेला बरही से रांची जा रहे थे। बीच में नगवा टोल प्लाजा पड़ता है। वैसे तो यहां वीआईपी एंट्री के लिए अलग से गेट बना है लेकिन किसी कारणवश वो बंद था। सामान्य गेट को खोलने में थोड़ी से देरी हो गई। बताया जाता है कि इस बात से भड़के विधायक टोलकर्मी के कार्यालय में घुस गए और कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पहले तो टोलकर्मी और विधायक के सुरक्षाकर्मियों के बीच बहस होती है। इसी बहस के दौरान थोड़ी धक्का-मुक्की भी होती है। अचानक विधायक खुद चलकर अंदर आते हैं और टोलकर्मी को थप्पड़ रसीद कर देते हैं।
टोलकर्मी ने दर्ज नहीं कराई है शिकायत
विधायक ने जिस टोलकर्मी को थप्पड़ मारा उनका नाम अजय यादव है। अजय पद्मा प्रखंड के नवाडीह के रहने वाले हैं। समाचार लिखे जाने तक उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी। विधायक ने इस बाबत सफाई देते हुए कहा है कि हमने जल्दी गेट खोलने को कहा तो टोलकर्मी ने बदतमीजी की और बहस करने लगा। वहीं घटना के वक्त टोल प्लाजा में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गेट खोलने में देरी जैसी मामूली बात पर भड़के विधायक ने टोलकर्मी को थप्पड़ मार दिया।
न्यूज सोर्स HT