कांवड़िए को टक्कर मारने पर बाइक सवार को सजा, उठक-बैठक के साथ कान पकड़कर मांगी माफी

0
247

यूपी में अमरोहा के हसनपुर में गजरौला मार्ग पर शनिवार सुबह बाइक सवार ने कांवड़िये को टक्कर मार दी। कांवड़ियां मामूली चोटिल हो गया। गुस्साए कांवड़ियों ने मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल शांत कराया। बाद में आरोपी बाइक सवार ने कान पकड़कर माफी मांगने के साथ ही उठक-बैठक लगाई। इसके बाद ही कांवड़ियों का गुस्सा शांत हुआ। कांवड़िये बाद में जाम खोल अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल लेकर अनूपशहर के शिव भक्तों का जत्था वापस लौट रहा था। हसनपुर में गजरौला मार्ग पर सुबह करीब नौ बजे जत्थे में शामिल एक कांवड़िये को बाइक सवार ने टक्कर मार दी, कांवड़िया चोटिल हो गया। गुस्साए साथी कांवड़ियों ने मार्ग जाम कर दिया। गजरौला मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को बमुश्किल समझा बुझाकर शांत कराया।

आरोपी बाइक सवार ने भी मौके की नजाकत को भांपते हुए कान पकड़कर माफी मांगते हुए अपनी गलती स्वीकारी और उठक-बैठक लगाई। इसके बाद ही कांवड़ियों का गुस्सा शांत हुआ और करीब 15 मिनट बाद जाम खोला गया। बाद में कांवड़ियों का जत्था अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया। पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने राहत की सांस ली। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया की कांवड़ियों को समझा बुझाकर उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है। आगे मार्ग पर कांवड़ यात्रा के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। इस ओर कोतवाली पुलिस को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here