अगर आप भी बाजपुर के निजी अस्पतालों में उपचार कराने के लिए जा रहे है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि क्षेत्र के कुछ निजी अस्पताल बिना चिकित्सकों के फर्जी तरीके से संचालित हो रहे हैं, जिससे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ऐसे फर्जी अस्पतालों पर कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहे है, जिससे अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है।
वीडियो देखे : https://www.facebook.com/share/v/CLkSEZEH7GwyFxgB/?mibextid=oFDknk
बता दे कि बाजपुर में कुछ निजी अस्पताल बिना चिकित्सकों के फर्जी तरीके से संचालित किए जा रहे है, जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय ओर उच्चाधिकारियों को कई बार शिकायत की जा चुकी है। वही सीएमओ के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सीएमएस डॉ पीडी गुप्ता और कानूनगो सुनीति पाल के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने दोराहा रोड स्थित श्री कृष्णा कुमार हॉस्पिटल में छापेमारी की।
जहां टीम को मौके पर रजिस्ट्रेशन कराने वाला चिकित्सक मौजूद नहीं मिला, अस्पताल में 5 बैड की अनुमति की जगह 9 बैड दिखाई दिए। इस दौरान प्रभारी सीएमएस डॉ पीडी गुप्ता ने अस्पताल के संचालक को जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त करने ओर चिकिस्तक की पूर्ति करने के निर्देश दिए। इस दौरान अस्पताल संचालक और टीम के बीच गहमागहमी भी हुई।
वही बीते दिन टीम ने 4 अस्पतालों पर भी छापेमारी की थी लेकिन किसी अस्पताल पर कोई कड़ी कार्यवाही अधिकारियों द्वारा देखने को नहीं मिली। इस दौरान प्रभारी सीएमएस डॉ पीडी गुप्ता ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की गई है जहां कई अनियमितताएं पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में अनियमित्ताओं को दूर नहीं किया गया तो अस्पताल को सीज करने की कार्यवाही की जाएगी।