कार और ट्रैक्टर की टक्कर के बाद कार चालक युवाओं पर जबरन ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगा है। घटना के बाद कोतवाली पहुंचे मजदूरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने ट्रैक्टर को खोजने का प्रयास किया, वहीं काफी देर बाद ट्रैक्टर ट्रॉली नमूना के एक घर में खड़ी होने की पुलिस को जानकारी मिली।
जानकारी के अनुसार बन्नाखेड़ा सानी निवासी मदन पाल सिंह बिजली ठेकेदारी का काम करते हैं। शनिवार की देर रात करीब 11ः15 बजे उनके तीन मजदूर ट्रैक्टर पर सवार होकर ग्राम बरहैनी हजीरा से काम खत्म कर वापिस नगर की ओर आ रहे थे। आरोप है कि हल्द्वानी रोड बरार सीड्स के पास उनके ट्रैक्टर और कार के बीच भिड़ंत हो गई। ये भी आरोप है कि घटना के बाद कार चालक युवकों ने मजदूरों के साथ मारपीट करना चाही और उनका मोबाईल छीन लिया। डर के मारे ये तीनो मजदूर भाग कर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
वहीं घटना के बाद हरकत में आई पुलिस आनन फानन मे घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन वहां मजदूरों की ट्रैक्टर ट्रॉली और कार गायब थी। वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली गायब होने की सूचना के बाद पुलिस की टीमें तलाशने निकली लेकिन चालक दिनेश ने बताया कि आरोपी युवा एक मोबाईल छीन कर ले गये थे जिस पर पुलिस ने उस नंबर पर कॉल किया तो पता चला कि ये ट्रैक्टर ट्रॉली युवकों के कब्जे में है।
वहीं जब पुलिस ने धमकाया तो उन्होंने बताया कि वाहन उन्होंने ग्राम नमूना में एक व्यक्ति के यहां खड़ा किया है। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली तुरंत बरहैनी चौकी में पहुंचने की चेतावनी दी। जिस पर पूरी रात वाहन को कब्जे में रखने के बाद युवकों ने वाहन को पुलिस चौकी की सुपुर्दगी में दे दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
इस दौरान एसएसआई विनोद फर्त्याल ने बताया कि घटना रात की है। एक्सीडेंड के बाद मारपीट की शिकायत मिली थी। चूंकि कार सवार युवक घायल हुआ था जिसके बाद युवाक ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने साथ ले गये थे। पुलिस ने उनको सुबह पुलिस चौकी में वाहन पहुंचाने को बोला था और वाहन सुरक्षित पुलिस चौकी में पहुंच गया है।