कार चालक को आई नींद की झपकी, सामने से आ रही कार से हुई भिडंत, दो घायल

0
40

बाजपुर के नैनीताल रोड पर दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिडंत हो गई। जिसमें एक कार में सवार दो लोग घायल हो गए, जबकि दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मार्ग दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया।

बता दें कि पिथौरागढ़ के थल थाना क्षेत्र के निवासी दीवान सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह अपनी पत्नी मीना देवी और सास चंद्रा देवी पत्नी उमेद सिंह के साथ देहरादून से हल्द्वानी कार पर जा रहा थे कि अचानक दीवान सिंह को नींद की झपकी आ गई। जिससे दीवान सिंह का कार से संतुलन बिगड़ गया और कार बाजपुर के नैनीताल रोड पर अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गई।

दोनों कार की भिड़ंत में दीवान सिंह और चंद्रा देवी घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल महिला चंद्रा देवी की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि दीवान सिंह का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया।

वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली के एसआई कैलाश चंद्र नगरकोटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा दिया। इस दौरान बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि दो कारों की आमने-सामने भिडंत हुई है। जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। घटना की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here