बाइक से रामनगर जा रहे युवक और युवती को एक कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। जिसके बाद कार चालक ने सड़क किनारे एक व्यक्ति को भी अपनी चपेट में लेकर घायल कर दिया। वही मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
बता दें कि दिनेशपुर के चक्की मोड निवासी उदय अपनी दोस्त पिंकी के साथ बाइक पर रामनगर के छोई में स्थित हनुमान धाम मंदिर बाइक पर जा रहा था कि बाजपुर के बरहैनी में नई सड़क चौराहे पर एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक और युवती घायल हो गए, वहीं कार ने सड़क किनारे खड़े बरहैनी निवासी सुदेश कुमार को भी चपेट में ले लिया, जिससे सुदेश कुमार भी घायल हो गया।
सूचना मिलते ही बरहैनी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल उदय का प्राथमिक उपचार कर उसे रेफर कर दिया, जबकि अन्य दोनों घायलों का उपचार कर उन्हें घर भेज दिया।
वहीं मार्ग दुर्घटना के बाद भाग रहे कार चालक को पुलिस ने कोतवाली के सामने पकड़ लिया और कार को कब्जे में ले लिया है। इस दौरान पुलिस ने बताया कि मार्ग दुर्घटना के मामले में जांच की जा रही है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।