कार स्वामी को नशीला पदार्थ पिलाकर कार लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने यमुनानगर हाइवे से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गई कार को बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय भेज दिया है और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बता दे कि बाजपुर के ग्राम हरलालपुर निवासी रोहताश ने बीते दिनों कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि दो अज्ञात लोगों द्वारा उसकी कार को दिल्ली जाने के लिए बुक कराया गया था, ओर रस्ते में उक्त दोनों ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर हरियाणा के करनाल में बेहोश हालत में सड़क किनारे उतार दिया और दोनों लोग कार लेकर फरार हो गए।
जिसके बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कोतवाल नरेश चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। इसी के चलते एसओजी और कोतवाली पुलिस ने करीब 200 सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की ओर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा ओर पंजाब सहित अन्य प्रदेशों में आरोपी की तलाश की।
वही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपियों ने कार का नंबर बदल लिया है और वह यमुनानगर की ओर जाने वाले है। इसी के चलते पुलिस ने रविवार को यमुनानगर हाइवे पर एक संदिग्ध कार को रोक लिया। पुलिस को देकर एक आरोपी फरार हो गया, जबकि पुलिस ने कार में सवार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मलकीत सिंह निवासी पंजाब बताया कि।
इस दौरान मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि कार लूट की घटना के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हरियाणा निवासी विमल कुमार वर्मा अभी फरार चल रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है और जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।