सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस ने ग्राम पिपलिया में रेलवे फाटक के समीप एक कार में अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को कार से 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है।
बता दें कि उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। इसी के चलते शनिवार देर शाम सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा द्वारा पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि पुलिस ने एक कार को रोकने का प्रयास किया।
लेकिन कार चालक कार को लेकर भागने लगा। पुलिस ने कार का पीछा किया और ग्राम पिपलिया में रेलवे फाटक के समीप कार को रोक लिया। पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर उसमें 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सलीम पुत्र जमील अहमद निवासी खेड़ा रुद्रपुर बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया है।
इस दौरान सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा ने बताया कि अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय भेज दिया गया है।