कावड़ रूट पर बंद रहेगी मांस मदिरा की दुकान, सड़कों पर उतरे SSP मंजूनाथ टीसी

0
53

कावड़ियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए एसएसपी मंजूनाथ टीसी सड़क पर दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने कावड़ यात्रा में आने वाले कावड़ियों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने और भारी वाहनों की नो एंट्री करने के पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए।

बता दें कि उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कावड़ियों के लिए निर्धारित किए गए रूट का स्थलीय निरीक्षण किया। जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कांवड़ रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित करने और आवश्यकता अनुसार बेरिकेडिंग करने के पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने कांवड़ रूट पर पड़ने वाली मांस-मदिरा की दुकानों को बंद कराने के भी निर्देश दिए है। कांवड़ियों को कोई असुविधा होने पर तुरंत उसके समाधान के प्रयास करने की बात कही। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here