साईं लोक कॉलोनी में चार लोग गृह प्रवेश की बधाई लेने पहुंच गए। मकान मालिक से पैसों की मांग की जा रही थी कि इसी बीच किसी ने उन पर संदेह करते हुए पुलिस को सूचना दे दी।
पटेलनगर के साईं लोक कॉलोनी में गृह प्रवेश की बधाई लेने किन्नर के वेश में आए तीन युवक पुलिस की भनक लगते ही भाग गए। मौके पर पुलिस के हाथ ढोल वाला लगा, जिसे पकड़ लिया गया। यासीन नाम का यह युवक सहारनपुर का रहने वाला है। पुलिस उसके तीन साथियों की तलाश कर रही है। इनमें से दो किन्नर के वेश में थे जबकि एक किन्नर था।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि साईं लोक कॉलोनी में एक मकान बना है। यहां मंगलवार शाम को चार लोग गृह प्रवेश की बधाई लेने पहुंच गए। मकान मालिक से पैसों की मांग की जा रही थी कि इसी बीच किसी ने उन पर संदेह करते हुए पुलिस को सूचना दे दी।
पटेलनगर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची तब तक तीन लोग जा चुके थे। मौके से पकड़े गए यासीन ने बताया कि तीनों में दो युवक थे जो किन्नर के वेश में यहां आए थे। तीनों उसी के समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।