किसानों ने प्रदेश सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी, भेजा ज्ञापन…

0
870

उधम सिंह नगर के बाजपुर में भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस दौरान किसानों ने जल्द मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

बता दें कि बाजपुर में भारतीय किसान यूनियन के युवा ब्लॉक अध्यक्ष हरप्रीत सिंह निज्जर के नेतृत्व में किसान एसडीएम कार्यालय में एकत्र हुए। जहां किसानों ने 11 सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को सौंपा। इस दौरान किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से सभी फसलों को एमएसपी के दायरे में शामिल किए जाने, गन्ने का मूल्य 500 रूपये प्रति कुंतल करने, पर्वतीय क्षेत्र के किसानों के फल सब्जियों को मंडी तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा खर्चा दिए जाने, धान की खरीद को 1 अक्टूबर से शुरू कराने, चीनी मिल को नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू कराने सहित 11 सूत्रीय मांग प्रदेश सरकार से की।

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के युवा ब्लॉक अध्यक्ष हरप्रीत सिंह निज्जर ने कहा कि किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो किसान आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष गगन सरना, विक्रम सिंह गोराया, सुक्खा बठला, बलजिंदर सिंह, बाबू उपाध्याय, रंदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, विशु आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here