प्रदेश सरकार के खिलाफ किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर हल्ला बोला। जहां किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर में आक्रोश रैली निकाली। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कोर्ट में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम अमृता शर्मा को सौंपा।
इस दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी ने कहा कि 20 गांव का भूमि मामला अभी तक हल नहीं हुआ है, किसानों का बिजली का बिल माफ नहीं हुआ है, चीनी मिल को पीपीपी मोड पर देने की तैयारी की जा रही है, नदियों से खनन के नाम पर लूट हो रही है, गन्ने का मूल्य 500 रुपए नहीं किया जा रहा, चीनी मिल की मरम्मत का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है, आसवानी इकाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
लाडी ने सरकार से खनन ओर टीडीसी घोटाले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने बाजपुर में बाईपास निर्माण कार्य जाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने मांगो को पूरा नहीं किया तो नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में देहरादून ओर बाजपुर के साथ साथ प्रदेशभर में आंदोलन किए जाएंगे। वहीं नगर अध्यक्ष सत्यवान गर्ग, नवदीप कंग, जोरावर भुल्लर, विक्रम, वरुण कपूर आदि ने संबोधित किया।
इस मौके पर डीके जोशी, पवन शर्मा, अनिल सेन, आदित्य चानना, हरमीत बड़ेच, अमर रंधावा, हरप्रीत सिंह निज्जर, हाजी अमीर अहमद, फुरकान, आशु मेहरा, गुरजीत सिंह, उस्मान अली, जीत सिंह आदि अनेकों लोग मौजूद थे।