गर्जना न्यूज : बंद कमरे में खेला जा रहा था किस्मत आजमाइश का खेल, पत्ते बाट गए थे और दाओ पर दाओ लग रहे थे, बस इंतजार था सही समय का कि सही दाव लगाते ही कोई बन जाता लखपति तो कोई बन जाता फकीर, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। जो खेला फेल हो गया और सब सलाखों के पीछे पहुंच गए।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें : https://fb.watch/nynx3Vckt0/?mibextid=RUbZ1f
जनपद उधम सिंह नगर पुलिस में जो खुलासा किया वो बेहद ही चौकाने वाला है क्योंकि बंद कमरे में किस्मत का ऐसा गोरख धंधे का खेल चल रहा था जहां हर पत्ते पर लाखों के दाव लग रहे थे, लेकिन जुआरियों की किस्मत में शायद कंगाल होने के साथ साथ बदनाम होना ही लिखा था। यही कारण है कि पुलिस ने जुआरियों के खेल पर पानी फेर दिया।
बता दें कि काशीपुर सीओ वंदना वर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि काशीपुर की पुष्पक विहार कॉलोनी में एक घर में जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही सीओ वंदना वर्मा ने काशीपुर कोतवाली, कुंडा थाना, जसपुर कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त रूप से पुष्पक विहार कॉलोनी निवासी कोशलेंद्र यादव के घर में छापेमारी की।
जहां पुलिस ने जुआ खेल रहे 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस को मौके से 7 लाख 52 हजार रुपए की नगदी, 11 मोटरसाइकल, 15 मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद हुआ। वही मामले का खुलासा करते हुए काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई थी। जिसमे 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/crime/200-रूपये-के-पीछे-हुई-बुजुर्ग/
पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके पर कोशलेंद्र यादव उम्र-53 वर्ष पुत्र पाती राम यादव निवासी पंजाबी सराय थाना काशीपुर, विरेन्द्र कुमार पुत्र विष्णु कुमार निवासी सुभाष नगर थाना काशीपुर, मोहम्मद नईम पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी मौहल्ला थाना साबिक काशीपुर, साहिद पुत्र नसीउल्ला निवासी मौहल्ला बासफोडान थाना काशीपुर, आसिफ पुत्र अमानत हुसैन निवासी बाबरखेडा थाना कुण्डा, शोभित अग्रवाल पुत्र सुभाष चन्द्र अग्रवाल निवासी स्टेडियम रोड काशीपुर, मुर्सलीम पुत्र इस्माईल निवासी फतेउल्लागंज थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, धीरज शर्मा पुत्र स्वराज नन्दन शर्मा निवासी मौहल्ला सिंघान थाना काशीपुर, मेहराज खान पुत्र सोहराब खान निवासी अलीखॉ मौहल्ला थाना साबिक काशीपुर, सनाउर्रहमान ऊर्फ सत्ता पुत्र अतिकुर रहमान निवासी अलीखॉ काशीपुर, शफीक पुत्र एहसान निवासी हरियावाला थाना कुण्डा, इरसाद हुसैन पुत्र निसार अहमद निवासी मौहल्ला मुम्ताज थाना अफजलगण जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, मोहम्मद इस्लाम पुत्र मौ0 जान निवासी मिसरवाला थाना कुण्डा, गौरव कुमार अग्रवाल पुत्र नन्द किशोर निवासी पक्का कोट नागनाथ मन्दिर थाना काशीपुर, नौसाद पुत्र सरीफ अहमद निवासी मदर कालोनी काशीपुर, एजाज अहमद पुत्र अनवार अहमद निवासी मौहल्ला थानासाबिक काशीपुर, मोईन खॉ पुत्र शरीफ खॉ निवासी गौतमनगर टाण्डा उज्जैन काशीपुर को गिरफ्तार कर लिया।