Friday, May 2, 2025

Buy now

spot_img

कुंडल बेचकर प्रेमी को दिलाया पति को मारने का सामान, हत्या कर व्हॉट्सएप कॉल पर बोला- निपटा दिया

पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी सहित एक दोस्त को गिरफ्तार किया है पुलिस के एनकाउंटर में प्रेमी के पैर में गोली लगी है. रिश्ते पर शर्मसार करने वाली घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर से सामने आई है बिजनौर के फारुख हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है किरतपुर के फारुख की हत्या उसकी पत्नी अमरीन ने अपने प्रेमी मेहरबान और उसके दोस्त से कराई थी। फारुख अनैतिक संबंधों में बाधक बन रहा था। हत्या के लिए तमंचा खरीदने को रुपयों की जरूरत पड़ी तो अमरीन ने अपने कानों के कुंडल मेहरबान को दे दिए। उसने अपने दोस्त उमर के साथ मिलकर फारुख की हत्या कर दी।

पुलिस ने बुधवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीनों का चालान कर दिया।फारुख और अमरीन का निकाह सात साल पहले हुआ था। करीब पांच साल पहले अमरीन की जिंदगी में पड़ोस के मेहरबान की एंट्री हुई। मेहरबान, फारुख का रिश्ते का भांजा है। फारुख टाटा मैजिक चलाता था। वह अकसर काम के सिलसिले में रात को बाहर रहता था। पति को उनके रिश्ते की भनक लगी तो दोनों में झगड़ा रहने लगा।

पुलिस के अनुसार इससे तंग आकर अमरीन ने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। अमरीन से मिले कुंडल बेचकर मेहरबान ने करीब छह दिन पहले 315 बोर का तमंचा खरीदा। इसके बाद अपने दोस्त उमर को भी साथ ले लिया।दोनों 28 अप्रैल की शाम छह बजे फारुख को बाइक से असगरपुर के जंगल में ले गए। पहले तीनों ने शराब पी और अंधेरा होने पर मेहरबान की गोली मारकर हत्या कर दी। एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि अमरीन ने ही फारुख की हत्या की साजिश रची थी। मेहरबान और उमर हत्या करने में शामिल रहे। दोनों को मंगलवार की शाम मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। मेहरबान के पैर में गोली लगी है।

फारुख की हत्या करने के बाद मेहरबान ने मौके से ही अमरीन को व्हाट्सएप कॉल की। उसने कॉल पर बताया कि फारुख का काम तमाम कर दिया है अमरीन ने बताया कि निकाह के बाद फारुख सऊदी चला गया था। इस दौरान मेहरबान से उसकी नजदीकियां बढ़ गईं। तीन साल पहले फारुख सऊदी से लौटा तो उसे दोनों के रिश्ते की भनक लग गई और वह सऊदी वापस नहीं गया। वह यहीं रहकर टाटा मैजिक चलाने लगा। इसके बावजूद पत्नी और मेहरबान के बीच रिश्ते जारी रहे। हत्या वाले दिन अमरीन घर पर बेचैनी से सूचना मिलने का इंतजार कर रही थी।अमरीन और फारुख की चार साल की बेटी और दो साल का बेटा है। फारुख अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी हत्या के बाद अमरीन भी गिरफ्तार हो गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!