कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और कुमाऊं आईजी ऋद्धिम अग्रवाल ने पोलिंग बूथ का किया निरीक्षण, देखें वीडियो…

0
336

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस ओर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है, वही इसी को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और कुमाऊं आईजी ऋद्धिम अग्रवाल ने पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से चुनाव संपन्न करने के निर्देश दिए।

बता दें कि उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है। बाजपुर में भी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे है। वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और कुमाऊं आईजी ऋद्धिम अग्रवाल ने ग्राम शिवपुरी के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने समस्त कर्मचारियों को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि चुनाव को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया चल रही है।

वही कुमाऊं आईजी ऋद्धिम अग्रवाल ने बताया कि चुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस सोशल मीडिया और अन्य तरीकों से कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई अराजकता फैलाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here