केकेआर की जीत के बाद गौतम गंभीर बोले- शाहरुख खान एक चीज में असफल रहे हैं और हमेशा रहेंगे

0
439

शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल का यह सीजन जीत लिया है। केकेआर की जीत के बाद टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने टीम के खिलाड़ियों के साथ शाहरुख के संबंध और उनकी असफलता पर बात की। गौतम गंभीर ने कहा कि वह टीम के मालिक होने के बावजूद एक चीज में असफल रहे और हमेशा उस चीज में असफल ही रहेंगे। अब सवाल यह उठता है कि गौतम गंभीर यहां किस चीज की बात कर रहे हैं? आइए जानते हैं।

यह भी पढ़े : https://garjana.in/लड़की-ने-वीडियो-कॉल-पर-उतर/

गौतम गंभीर ने की शाहरुख खान की तारीफ

गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट को दिए इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख खान का टीम के साथ एक अनोखा बंधन है। गौतम बोले, “शाहरुख भाई का टीम के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड है। उन्होंने टीम को उतार-चढ़ाव से गुजरते देखा है, बुरे दौर से निकलते देखा है और अच्छे दौर में भी देखा। इसलिए वह इस टीम के साथ इमोशनली जुड़े हुए हैं। वह मालिक की तरह नहीं बल्कि टीम के सदस्य की तरह रहते हैं।”

गौतम के हिसाब से इस चीज में हमेशा असफल रहेंगे शाहरुख खान

इंटरव्यू के दौरान गौतम से पूछा गया कि उन्होंने केकेआर की जीत के बाद किन गानों पर डांस किया? ये सवाल सुनने के बाद गौतम हंस पड़े और कहा, “शाहरुख भाई ने अपने जीवन में बहुत सफलता हासिल की है और भगवान करे कि वे भविष्य में हमेशा हर चीज में सफल रहें, लेकिन एक ऐसी चीज है जिसमें वह अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं और वह है मुझसे डांस करवाना। वे मुझसे डांस करवाने में असफल रहे हैं और भविष्य में भी वे इसमें असफल ही रहेंगे, क्योंकि मुझसे गाना गाना और डांस करना नहीं हो पाता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here