कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नाम पर बड़ा खेल करने की थी तैयारी, ऐसे हुआ खुलासा

0
84

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नाम पर लोगों को ठगने का प्लान बनाया गया था। मंत्री की सतर्कता के बाद केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नाम से मैसेज कर लोगों से रुपये मांगे जा रहे हैं।

मामला मंत्री के संज्ञान में आया तो उनके पीआरओ ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत की। तहरीर पर पुलिस ने अकाउंट ब्लॉक करने के लिए व्हाट्सएप को रिपोर्ट भेजी है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दी शिकायत में पीआरओ ने कहा कि मंत्री का फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया है।

जिस नंबर से अकाउंट बनाया गया उसका आईएसडी कोड श्रीलंका का है। उस नंबर से राज्य के कई लोगों को मैसेज भेजे गए। मैसेज में इमरजेंसी बताकर रुपयों की मांग की जा रही है। आरोप है कि इससे मंत्री गणेश जोशी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

मामले में मंत्री के पीआरओ मनोज जोशी ने बताया कि साइबर क्राइम थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज बेनीवाल ने मंत्री कार्यालय से संपर्क कर प्रकरण की जानकारी ली और अग्रिम कार्रवाई के लिए भरोसा दिया।

उत्तराखंड पुलिस के सिपाहियों के नाम पर भी हो रहा खेल

केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ही नहीं उत्तराखंड पुलिस के सिपाहियों के नाम पर भी धोखाधड़ी करने वाले लोग लोगों से पुलिस के सिपाहियों की फोटो लगाकर लोगों से फ्रॉड कर रहे है। लेकिन जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here