कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दी विभिन्न योजनाओं की सौगात

0
424

पशुपालन विभाग द्वारा विधानसभा कोटद्वार के मोटाढाक में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान एवम् पशुधन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा और स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान के चेक वितरित किए। वही पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कोटद्वार स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने पशुओं के लिए उपलब्ध दवा व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने राजकीय पशु चिकित्सालय को ओर बेहतर बनाने हेतु अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री के समक्ष विभिन्न प्रकार की मांगों को रखा। जिसपर कैबिनेट मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा रखी गई सभी मांगों को स्वीकृत करने की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here